22 मार्च 2020 को चलने वाली अधिकांश पैसेंजर/मेल/एक्‍सप्रेस गाडि़यॉं निरस्‍त | 22 march 2020 ko chalne wali adhikaansh passenger mail express gadiya nirast

22 मार्च 2020 को चलने वाली अधिकांश पैसेंजर/मेल/एक्‍सप्रेस गाडि़यॉं निरस्‍त

22 मार्च 2020 को चलने वाली अधिकांश पैसेंजर/मेल/एक्‍सप्रेस गाडि़यॉं निरस्‍त

झाबुआ (अली अगर बोहरा) - पश्‍चिम रेलवे रतत्लाम मंडल पर चलने वाली अधिकांश पैसेंजर/मेल/एक्‍सप्रेस गाडि़यॉं दिनांक 22.03.2020 को कोविड-19 के प्रसार को रोकने के मद्देनजर निरस्‍त किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्‍ता ने बताया कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के उद्देश्‍य से माननीय प्रधानमंत्रीजी द्वारा 22 मार्च को घोषित ‘जनता कर्फयू’ को ध्‍यान में रखते हुए उक्‍त दिनांक को कम से कम गाडि़यॉं परिचालित करने हेतु रेल मंत्रालय द्वारा दिशानिर्देश जारी किये गये हैं। उक्‍त निर्देशानुसार 21/22 मार्च के मध्‍यरात्रि से 22 मार्च के 22.00 बजे तक चलने वाली सभी पैसेंजर गाडि़यॉं, सभी लंबी दूरी एवं इंटरसिटी गाडि़यॉं जो 22 मार्च को प्रात: 04.00 बजे से रात्रि 22.00 बजे तक आपने आरंभिक स्‍टेशन से चलने वाली गाडि़यॉं नहीं चलेगी। 22 मार्च को जो गाडि़यॉं प्रात: 07.00 बजे तक जो गाडियॉं परिचालन में रहेगी उसे नहीं रोका जाएगा तथा आवश्‍यकता होने या खाली होने पर उसे किसी स्‍टेशन पर शॉर्टटर्मिनेट किया जा सकता है। उक्‍त बातों को ध्‍यान में रखते हुए रतलाम मंडल के सभी पैसेंजर गाडि़यॉं जो 21/22 मार्च के मध्‍यरात्रि से 22 मार्च के 22.00 बजे तक सभी पैसेंजर गाडि़यॉं तथा दिनांक 22 मार्च को प्रात: 04.00 बजे से 22.00 बजे तक रतलाम मंडल के किसी भी स्‍टेशन से चलने वाली सभी मेल/एक्‍सप्रेस/इंटरसिटी गाडि़यों का परिचालन नहीं किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News