मास्क अधिक कीमत पर बेचने एवं बिना फार्मासिस्ट के शिड्यूल एच की दवा विक्रय करने पर 2 दिन के लिए लाइसेंस सस्पेंड | Mask adhik kimat pr bechne evam bina formasist ke schedule h ki dava

मास्क अधिक कीमत पर बेचने एवं बिना फार्मासिस्ट के  शिड्यूल एच की दवा विक्रय करने पर 2 दिन के लिए लाइसेंस सस्पेंड

मास्क अधिक कीमत पर बेचने एवं बिना फार्मासिस्ट के  शिड्यूल एच की दवा विक्रय करने पर 2 दिन के लिए लाइसेंस सस्पेंड

उज्जैन (रोशन पंकज) - कलेक्टर श्री  शशांक  मिश्र के निर्देशन में  खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा आज रात्रि में छापामार कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान विभिन्न मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया गया एवं   मास्क  तथा सैनिटाइजर की उपलब्धता सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए मेडिकल स्टोर्स को निर्देश दिए गए ।छापामार कार्रवाई के दौरान  उमा  मेडिकल माधवनगर पर फार्मासिस्ट एवं  मालिक नही पाए गए और  मास्क 25  रु में बेचना पाया गया जबकि इसकी कीमत 15   निर्धारित  है ।साथ ही इस मेडिकल स्टोर् पर फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति में शेड्यूल एच की दवा बिकना पाई गई । उक्त मेडिकल स्टोर का लाइसेंस 2 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है। छापामार कार्रवाई ड्रग इंस्पेक्टर श्री धर्म सिंह कुशवाह, श्री शैलेश कुमार गुप्ता एवं श्री बसंत दत्त  शर्मा के नेतृत्व में की गई .

Post a Comment

Previous Post Next Post