नागपुर से पैदल लौट रहे मजदूर, 1 दिन में कई की.मि. पैदल चलकर पहुच रहे लोग | Nagpur se pedal lot rhe majdoor

नागपुर से पैदल लौट रहे मजदूर, 1 दिन में कई की.मि. पैदल चलकर पहुच रहे लोग

नागपुर से पैदल लौट रहे मजदूर, 1 दिन में कई की.मि. पैदल चलकर पहुच रहे लोग

सिवनी (संतोष जैन) - करोना संक्रमण की विश्वव्यापी समस्या  से मानवजीवन संकट से जूझ रहा है ।वही एक  तपका ऐसा भी है जो प्रकृति की मार के अलावा अपनी  मजबूरी से भी दो चार हो रहा है .।हम बात कर रहे है ऐसे लोगो की जो दो जून की रौटी की तलाश में अपने घर से कही दूर मजदूरी के लिए पड़ोसी प्रदेश महाराष्ट्र के नागपुर में उदर पालन के लिए गए हुए थे कि उसी समय करोना रोग के प्रकोप के चलते उन्हें नागपुर से भी बेदखल कर दिया गया ।लॉक डाउन की स्थिति में इन लोगो को आवागमन के लिए कोई साधन ना होने से ये मजदूर कई कि.मि की यात्रा पैदल ही तय कर रहे है । और इन मजदूरों के साथ कई नवजात बच्चे और महिलाएं भी है जो पैदल ही अपने अपने घरों की तरफ लौटने का प्रयास कर रहे है।*

*कुदरत की बेरुखी ओर मजबूरी की मार से गुजर रहे पैदल राहगीरों के सामने बेमौषम वारिश का सितम भी नाजिर हो रहा है ओर उन्हें रास्ते मे ही एक सराय में शरण लेनी पड़ी ।*

*प्रशासन को इस घटना की सूचना दी जा चुकी है .इन मजदूरों को अपने गंतव्य तक पहुचने के साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराना भी समय की महती आवस्यकता है ।*

Post a Comment

Previous Post Next Post