वनांचल की सुरम्य कोकिंदा पहाड़ पर लगेगा आस्था का मेला
7 से 11 फरवरी तक धार्मिक मेलें में होगी रोजाना भक्ति
थांदला (कादर शेख) - थांदला के निकट मोरझरी ग्राम के सबसे ऊंचे सुरम्य कोकिंदा पहाड़ पर आगामी 7 फरवरी से 11 फरवरी तक विशाल धार्मिक मेला आयोजित किया जा रहा है। जानकारी देते हुए मन्दिर समिति अध्यक्ष मन्नू डामोर व पुजारी बाबा मड़िया वरसिंह डिंडोर ने बताया कि प्रतिवर्ष होली के पूर्व पूनम पर भोलेबाबा के दरबार में धार्मिक मेला आयोजित किया जाता है। यहाँ बाबा भोलेनाथजी, कृष्ण गोपाल व बाबारामदेव की दिव्य आकर्षक भव्य प्रतिमा है। प्राकृतिक रूप से मनोहारी पहाड़ पर स्थित इस मंदिर में पूरे धार्मिक मेले में मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात व महाराष्ट्र के सैकड़ो श्रद्धालुओं आते है। इसके लिये मन्दिर समिति के रमसू वालिया, मानसिंग, हवसिंग भाबर, रायचंद मरचिया, मडु भाबर, पांगला मानसिंग, फतिया माल, तोलिया डामोर, सूरज डिंडोर, जलिया पटेल, तोलिया पटेल, गलिया पटेल आदि ने आगन्तुक भक्तों के भगवान के सरल सहज दर्शन होने की सुंदर व्यवस्था की है वही मन्दिर प्रांगण में भी विभिन्न दुकानों आदि का इंतजाम किया है।
Tags
jhabua
