संविदा मेडिकल आफिसर के चयन हेतु जिला स्तर पर वाकइन इंटरव्यू | Sanvida medical officer ke chayan hetu jila star pr walk-in interview

संविदा मेडिकल आफिसर के चयन हेतु जिला स्तर पर वाकइन इंटरव्यू
उज्जैन (रोशन पंकज) - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अनुसूया गवली सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन शहर में अतिशीघ्र संजीवनी क्लीनिक प्रारंभ किये जाने है। संजीवनी क्लीनिक हेतु संविदा मेडिकल आफिसर का चयन वाकइन इंटरव्यू के माध्यम से जिला स्तर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा किया जाना है। संविदा मानव संसाधन मैनुअल के प्रावधानों के अनुरूप संविदा आधार पर मासिक बेस 25 हजार रुपये के मान से प्रतिमाह 25 ओ.पी.डी.प्रतिदिन तथा प्रतिदिन 25 ओ.पी.डी. देखने के उपरांत 40 रुपये प्रति ओ.पी.डी. के मान से अधिकतम 75 हजार रुपये प्रतिमाह दी जायेगी। संविदा मेडिकल आफिसर को संजीवनी क्लीनिक में आने वाले समस्त मरीजों की एन्ट्री संविदा मेडिकल आफिसर द्वारा टेबलेट पर संधारित की जायेगी। मेडिकल आफिसर को टेबलेट चलाने का ज्ञान आवश्यक है।

अतः इच्छुक एम.बी.बी.एस. डिग्रीधारी मेडिकल आफिसर कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला उज्जैन (मातृ एवं शिशु चिकित्साालय, चरक भवन, छटी मंजिल, उज्जैन) मे प्रातः 10.30 से सायं 05.30 बजे तक आवेदन समस्त अनिवार्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन जमा कर सकते है।

Post a Comment

0 Comments