''राजस्व सरकार-आपके द्वार’’ शिविर आयोजित कर प्रकरणों के निराकरण के कलेक्टर ने दिये निर्देश | Rajasv sarkar apke dwar shivir ayojit kr prakrano ke nirakran

''राजस्व सरकार-आपके द्वार’’ शिविर आयोजित कर प्रकरणों के निराकरण के कलेक्टर ने दिये निर्देश

''राजस्व सरकार-आपके द्वार’’ शिविर आयोजित कर प्रकरणों के निराकरण के कलेक्टर ने दिये निर्देश

जबलपुर (संयोष जैन) - जिले के किसानों की समस्या के त्वरित निराकरण एवं ग्रामीणों की सुविधा हेतु राजस्व प्रकरणों के निराकरण एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं किसान मानधन योजना के पात्र किसानों के चिन्हान हेतु 17 से 22 फरवरी तक ग्रामवार शिविर आयोजित किये जाये, जिसमें राजस्व विभाग , पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के साथ अन्य संबंधित विभाग के मैदानी अमले द्वारा  ''राजस्व सरकार- आपके द्वार’’ शिविर ग्रामवार  आयोजित कर किसानों की समस्या का निदान करने के साथ ही किसान हितेषी योजना से पात्र किसानों को लाभान्वित किया जाए यह निर्देश कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा 12 फरवरी को  कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे आयोजित हुई समय समय बैठक मे संबंधित अधिकारियों को दिये गये।
            
उन्होंने निर्देशित किया कि इस सम्पूर्ण सप्ताह किसानों एव आम जनों  की सुविधा हेतु राजस्व विभाग से जुड़े फौती नामांतरण, अविवादित बंटवारा, सीमांकन सहित अन्य प्रकरणों के ग्राम स्तर मे निराकरण के साथ ही किसान सम्मान निधि, किसान मानधन योजना से जुडी कार्यवाही हेतु ''राजस्व सरकार- आपके द्वार’’ के ग्राम स्तरीय शिविर मे संबंधित पटवारी, ग्राम सचिव एवं  रोजगार सहायक द्वारा किसानो की समस्या का निदान किया जाये | इस कार्य की मानीटरिंग हेतु जिले को विभिन्न कलस्टर में बांटकर जिला अधिकारियों को नोडल बनाया जाये तथा अभियान उपरांत संबंधित एसडीएम द्वारा मैदानी अमले द्वारा किए गए कार्यो का मूल्यांकन कर किसानो से प्राप्त जानकारी को संबंधित योजना के पोर्टल मे प्रवाष्टि की जाये | कलेक्टर श्री सिंह द्वारा बैक के अधिकारियों को भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के साथ पात्र किसानो के साथ ही अन्य किसानों के के.सी.सी.  ऋण उपलब्ध कराने हेतु पर्याप्त प्रचार प्रसार एवं किसानों की सुविधा के लिए प्रत्येक ब्रांच मे अलग काउंटर की व्यवस्था के निर्देश दिये गए | उन्होने उपसंचालक किसान कल्याण विभाग को भी किसान मानधन योजना के ग्राम स्तर मे प्रचार प्रसार हेतु निर्देशित किया |

कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा शुध्द के लिये युध्द अंतर्गत खाद्य औषधि प्रशासन विभाग को सतत रूप से कार्यवाही के निर्देश देते हुए बडे कस्बों की खाद्य प्रतिष्ठानों में औचक निरीक्षण कर गुणवत्ताहीन खाद्य पदार्थो का विक्रय करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया । इसी तरह वनाधिकार पट्टों को लेकर की अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं वन विभाग के अधिकारियों को शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को लाभांवित करने के निर्देश दिये।
    
सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टेर श्री सिंह द्वारा  सभी अधिकारियों को संतुष्टी के सभी प्रकरणों के निराकरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । उन्होने स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी जिला पंचायत श्री ओमेश्वर सूर्यवंशी द्वारा शिकायत के निराकरण के संदर्भ मे गलत जानकारी देने को लेकर श्री ओमेश्वर सूर्यवंशी के 7 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिये | इसी तरह कार्यपालन यंत्री पीआईयू द्वारा प्रगतिरत निर्माण कार्यो की जानकारी समय सीमा मे कलेक्टर कार्यालय मे उपलब्ध न करवाने पर 7 दिवस का वेतन एवं बिना अनुमति बैठक मे अनुपस्थित रहे आरटीओं का एक दिन का वेतन काटने हेतु निर्देशित किया।

Post a Comment

0 Comments