नगरीय निकायों में प्रशासक का प्रभार सौंपने कलेक्टर अधिकृत | Nagriy nikayo main prashasak ka prabhar sopne collector adhikrat

नगरीय निकायों में प्रशासक का प्रभार सौंपने कलेक्टर अधिकृत
उज्जैन (रोशन पंकज) - राज्य शासन द्वारा प्रशासनिक सुविधा के दृष्टिकोण से आवश्यकतानुसार अनुविभाग मुख्यालय से अन्यत्र नगरीय निकायों में प्रशासक का प्रभार तहसीलदार को सौंपने के लिए कलेक्टर को अधिकृत किया गया है।
उल्लेखनीय है कि अनुविभागों में एक से अधिक नगरीय निकाय होने के कारण अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पर एक से अधिक नगरीय निकायों के प्रशासक का प्रभार है।

Post a Comment

Previous Post Next Post