मध्यरात्रि के बाद छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा की स्थापना, अल सुबह प्रशासन ने हटाई प्रतिमा
सौसर (गयाप्रसाद सोनी) - क्षेत्र के युवा सहित कई धार्मिक राजनीतिक संगठन विगत कई वर्षों से मोहगांव तिराहा चौक को छत्रपति शिवाजी महाराज चौक बनाने की मांग कर रहे थे जिसके कई बार नगरपालिका को ज्ञापन भी दे चुके है उन्हें आस्वासन भी मिला और युवाओ ने छत्रपति शिवाजी महाराज की फ़ोटो भी चौक पर लगा चुके है,और जिम्मेदार जनप्रतिनिधि भी इसका निरीक्षण करने चौक तक जा चुके थे, इसके बाद प्रतिमा के स्थापना के लिए भी युवाओं ने ज्ञापन दिया और लगभग चार दिन से चौक में प्रतिमा के लिए फाउंडेशन तैयार किया जा रहा था जिसमे लोगो का दबी जुबान से कंहना है कि नगरपालिका के पानी के टेकर और खुदाई मशीन भी लगी थी, और चार दिन बाद नगरपालिका के जिमेदारो ने फाउंडेशन बनने के बाद आपत्ति भी लगाई रही उसके बाद कल मध्यरात्रि में युवाओ ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा की स्थापना कर दी, और देर रात जो जब प्रसासन को इस बात की भनक लगी तो आनन फानन में पुलिस,राजस्व, नगरपालिका के जिम्मेदार दल बल के साथ पहुचे, जिसके बाद युवाओ और प्रसासन के बीच काफी बहसबाजी चली,और प्रसासन ने अल सुबह छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा की जे सी बी से हटा दिया, और युवाओं और जनप्रतिनिधियों को अनुविभागीय कार्यालय में इस विषय पर चर्चा के लिए बुलाया है, देखना है प्रतिमा स्थापना व हटाने का मामला क्या रंग लाता है।
Tags
chhindwada