जीर्ण-शीर्ण भवन को गिराने की अनुमति प्रदान की
उज्जैन (रोधन पंकज) - कलेक्टर श्री शशांक मिश्र द्वारा सांवेर रोड स्थित पोस्टमैट्रिक बालक छात्रावास को लोक निर्माण विभाग द्वारा कंडम घोषित किये जाने के बाद उक्त भवन को गिराने की अनुमति प्रदान कर दी गई है। साथ ही निर्देश दिये गये हैं कि उक्त भवन को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग की उपस्थिति में गिराया जाये। गिराने की कार्यवाही के दौरान किसी तरह की जन-धन की हानि न हो, इसका भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये गये हैं।
Tags
dhar-nimad