जनसम्पर्क संचालनालय में भी जमा किये जा सकेंगे पुनरीक्षण फार्म | Jansampark sanchanaly main bhi jama kiye ja sakenge punariksha form

जनसम्पर्क संचालनालय में भी जमा किये जा सकेंगे पुनरीक्षण फार्म
उज्जैन (रोशन पंकज) - जनसम्पर्क की विज्ञापन सूची में शामिल दैनिक समाचार-पत्रों के वार्षिक पुनरीक्षण की जानकारी जनसम्पर्क संचालनालय भोपाल में भी जमा कराने के निर्देश प्रमुख सचिव जनसम्पर्क श्री संजय कुमार शुक्ला ने विभागीय अधिकारियों को दिए है। प्रकाशक इस संबंध में किसी भी कठिनाई के लिये संचालक जनसम्पर्क से प्रत्यक्ष में चर्चा कर सकें, ऐसी व्यवस्था किए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
मध्यप्रदेश शासन, जनसम्पर्क विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार प्रकाशक अब समाचार पत्र के वार्षिक पुनरीक्षण से संबंधित जानकारी अपनी सुविधानुसार संभागीय/जिला जनसम्पर्क कार्यालय अथवा जनसम्पर्क संचालनालय में भी जमा करवा सकेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post