ग्राम पंचायत बोरी में निर्माण कार्यो का लोकार्पण | Gram Panchayat bori main nirman karyo ka lokarpan

ग्राम पंचायत बोरी में निर्माण कार्यो का लोकार्पण

सरपंच ने अतिथियों को साल श्रीफल, बुजुर्गों महिलाओं को बाटे कम्बल

ग्राम पंचायत बोरी में निर्माण कार्यो का लोकार्पण

आमला (रोहित दुबे) - ग्राम पंचायत बोरी में गुरुवार 13 फरवरी को लाखों के निर्माण कार्यो का लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश खंडेलवाल,विधायक योगेश पण्डागरे थे ।वही सांसद डी डी उइके कार्यक्रम में नही पहुचे।जबकि उनकी उपस्थिति भी बताई जा रही थी।पंचायत में निर्माण हुए विधायक निधि से मंच ,शान्तिधाम शेड निर्माण का लोकार्पण किया गया।कार्यक्रम के पूर्व विधायक योगेश पण्डागरे का सरपंच हरि यादव द्वारा छावल स्थित रेणुका माता मंदिर में फलों से तुलादान किया गया ।वही कार्यक्रम में आमंत्रित सभी भाजपा नेताओं का पुष्प माला  व शाल भेट कर सम्मान किया गया ।ग्राम के सभी बुजुर्ग महिलाओ व  बुजुर्गों को कम्बल भेट कर उनका सम्मान किया गया ।वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश खंडेलवाल ने कहा कि में आपके छेत्र में आकर सहजता महसूस करता हु ।आगे भी छेत्र में जो कार्य विकास की आवश्कता है वह हम करवाएंगे।श्री खंडेलवाल ने स्कूली छात्राओं से संवाद किया जिसमें एक छात्रा राजकुमारी ने बताया वह पुलिस में जाना चाहती है क्योंकि हमारे पड़ोस की एक महिला पर हमेशा अत्याचार होता है उसे न्याय नही मिलता,महिलाओ पर हो रहे अत्याचारों को रोकना व उनमें सुधार हेतु में पुलिस बल में जाना चाहती हु ।जिस पर मुकेश खंडेलवाल ने कहा कि शिक्षा से सब कुछ संभव है समाज को बेहतर दिशा देने के लिए शिक्षा बेहद आवश्यक है ।शासकीय माध्यमिक शाला के छात्रों ने फर्नीचर की मांग की ।जिस पर विधायक निधि से विधायक पण्डागरे ने देने का आस्वासन दिया।यह देखकर वह सरपंच हरि यादव ने संबोधन में कहा कि 

ग्राम पंचायत बोरी में निर्माण कार्यो का लोकार्पण

मुझे हमेशा ही मुकेश भैया ने सहयोग किया विधायक महोदय द्वारा भी हमारे छेत्र पर विशेष कृपा बनाई ।विधायक योगेश पण्डागरे ने कहा कि हमारे प्रिय सरपंच हरि भाई  ने सभी विकास कार्य दिल से किये ।शान्तिधाम में बैठक व्यवस्था की ।अगर कोई भी ग्राम या ग्रामीणों की समस्या होती है तो वे सीधे मेरे पास आते है और हम समस्या का निराकरण हेतु प्रयास करते ।विधायक पण्डागरे ने पी एम मोदी की जनकल्याणकारी पी एम आवास योजना की जानकारी दी ।ग्राम में बने पी एम आवासों की तारीफ भी की।मण्डल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख ने अपने संबोधन में कहा कि हरि भैया सरपंच जैसा कोई सक्रिय उन्होंने नही देखा वे हमेशा कोई भी समस्याओ के लिए बैतुल जिला कार्यालय रोजाना ही पहुचते थे ।और सुबह से लेकर रात तक वह जनसेवा में लगे रहते। पार्टी के पूर्व मण्डल अध्यक्ष नरेंद्र गडेकर ,रामकिशोर देशमुख सहित सभी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा हमेशा ही हर कार्य मे सहयोग दिया गया  जिसके लिए में सभी का आभारी हु।सरपंच हरि यादव ने पंचायत के 5 वर्ष के कार्यकाल हुए कार्यो व जिन लोगो के कार्य वे नही कर पाए उनसे क्षमा मांगी ।कार्यक्रम में मंच संचालन वरिष्ठ नेता गणेश यादव द्वारा किया गया ।इस कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष यसवंत यादव,सतीश हारोडे,चिरौंजी पटेल,नरेंद्र गडेकर,गणेश यादव,भवानी सूर्यवंसी,भोला वर्मा,भरत यादव ,सुभाष पुण्ड़े,अशोक नागले, शिवपाल ऊबनारे,परसराम यदुवंसी ,मुन्ना उइके सरपंच जामुन बिछवा,राजू पारखे, मालवीय ,विठ्ठल बारस्कर,रामपाल मोड़क, राजेश पंडोले,भरत पवार ,राजू पारखे,जियालाल पटवारी,भद्दु बोखारे ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News