फिल्म निर्माताओं व निर्देशकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित
जबलपुर (संतोष जैन) - जबलपुर #Jabalpur में फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा देने एवं जबलपुर में प्रस्तावित फिल्म सिटी के स्वरूप पर चर्चा करने आज भेड़ाघाट में मुम्बई, हैदराबाद, कोलकाता, दिल्ली से पधारे फिल्म निर्माताओं व निर्देशकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी। बैठक में प्रदेश के पर्यटन मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल #SurendraSinghBaghel, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल #KamleshwarPatel, बरगी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री संजय यादव #SanjayYadav, परसवाड़ा बालाघाट के पूर्व विधायक श्री मधु भगत #MadhuBhagat के साथ अधिकारीगण उपस्थित थे। उक्त अवसर पर मेरे द्वारा विचार व्यक्त किये गए।
Tags
jabalpur