कैंसर जागरूकता अभियान में होंगे एक हजार शिविर | Cancer jagrukta abhiyan main honge 1 hazar shivir

कैंसर जागरूकता अभियान में होंगे एक हजार शिविर

उज्जैन (रोशन पंकज) - लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा है कि कैंसर के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के लिये एक हजार शिविर/सभाएँ आयोजित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस वर्ष अभी तक भोपाल सहित विभिन्न जिलों में लगभग 25 शिविर/सभाएँ आयोजित की जा चुकी हैं। शिविरों में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयोजित शिविर भी सम्मिलित हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान में शहर के प्रत्येक वार्ड में शिविर/जागरूकता सभाए आयोजित की जाएंगी, ताकि अधिकाधिक संख्या में लोग इसका लाभ उठा सकें।

जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल की सी.ई.ओ. श्रीमती दिव्या पाराशर ने बताया कि कैंसर बहुत तेजी से महामारी का रूप ले रहा है। इसके मुख्य कारण प्रदूषित पर्यावरण, जीवनशैली में परिवर्तन, तंबाकू एवं तंबाकूयुक्त पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव तथा इस रोग किे प्रति फैली अज्ञानता एवं भय का मनोविज्ञान है। ऐसी स्थिति में उसकी रोकथाम, उससे बचाव निजात पाने के लिए जन-जागरूकता की आवश्यकता है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News