भैरवगढ़ जेल में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित | Bheravgad jail main swasthy parikshan shivir ayojit

भैरवगढ़ जेल में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित

उज्जैन (रोशन पंकज) - भैरवगढ़ जेल में बन्दियों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत विगत दिवस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में मेडिसीन विशेषज्ञ द्वारा 36 बन्दियों, दन्त रोग विशेषज्ञ द्वारा 63 बन्दियों एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा 273 बन्दियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसी तरह महिला वार्ड में स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा 24 महिला बन्दियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। नेत्र रोग विशेषज्ञ की सलाह पर आंखों की समस्या से पीड़ित बन्दियों को 188 नि:शुल्क चश्में वितरित किये गये।

जेल अधीक्षक सुश्री अलका सोनकर ने बताया कि शिविर का आयोजन कृषि मंडी व्यापारी जनसेवा समिति, होम्योपैथिक औषधालय के सहयोग से किया गया। शिविर आयोजन के अवसर पर सर्वश्री संजय चड्ढा, अजय खंडेलवाल, बाबूलाल सिंघल, मोहन राठौर, प्रकाश तल्लेरा, जेल अधिकारी श्री संतोष कुमार लड़िया, मोहम्मद सलीम खान, उज्ज्वला वाघमारे, सुश्री वनिता तिवारी, मनोज जायसवाल, सुरेश गोयल, दीपक ठाकुर, डॉ.डेविड नीलम, डॉ.भारती सिसौदिया मौजूद थे। शिविर में डॉ.अजय तोमर, डॉ.अर्पित ऐरन, डॉ.जेहरा कोरासावाला, डॉ.नन्दिनी, डॉ.नेहा ऐरन, डॉ.शालिनी मुंदड़ा, डॉ.अजय निगम, डॉ.अनुभा सक्सेना ने परीक्षण किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post