अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश आव्हान पर आंदोलन के लिए रणनीति बनाई | Atithi shikshak sangh ke pradesh ahvan pr andolan ke liye ranniti banai

अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश आव्हान पर आंदोलन के लिए रणनीति बनाई

अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश आव्हान पर आंदोलन के लिए  रणनीति बनाई

तिरला (बगदीराम चौहान) - आज विकासखंड तिरला मेंं सामुदायिक भवन में अतिथि शिक्षक संघ की बैठक आयोजित की गई। जिसमें तिरला ब्लॉक के समस्त संकुल केन्द्र के अतिथि शिक्षक नियमितीकरण की मांग को लेकर शुक्रवार से सामुदायिक भवन तिरला मेंं धरना-प्रदर्शन किया जायेगा । अतिथि शिक्षक अल्प मानदेय पर लंबे समय से सेवाएं दे रहे है । कांग्रेस पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान 3 माह में नियमित करने का वादा अपने वचन पत्र में किया था। कांग्रेस पार्टी की सरकार बने 1 वर्ष से अधिक समय होने के बाद भी आज तक अतिथि शिक्षकों के हित में निर्णय नही लिया गया। इससे नाराज अतिथि शिक्षक सामुदायिक भवन तिरला मेंं धरने पर बैठेंगे। यह जिला संगठन मंत्री सचिन प्रजापत के द्वारा कहा गया 
      
इस दौरान जिला संगठन मंत्री सचिन प्रजापत ने समस्त अतिथि शिक्षकों को आंदोलन में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
      
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष पंकज शर्मा, सचिन प्रजापत, गजेन्द्र ठाकुर, नितिन शर्मा, मोतीलाल मेडा, अजय सोलंकी, मोहन ठाकुर, कमलेश गिर, कमलेश मुकाती, मालसिंह वास्केल, पंकज खराडी ,मोहन मोहरे, गोविंद मुवेल सहित अन्य अतिथि शिक्षक मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post