जिले के प्रभारी मंत्री बघेल जिला योजना समिति की बैठक लेंगे 13 फरवरी को | Jile ke prabhari mantri baghel jila yojana samiti ki bethak lenge

जिले के प्रभारी मंत्री बघेल जिला योजना समिति की बैठक लेंगे 13 फरवरी को

जोबट में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उपस्थित होंगे

जिले के प्रभारी मंत्री बघेल जिला योजना समिति की बैठक लेंगे 13 फरवरी को

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - मप्र शासन में नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्रसिंह बघेल 13 फरवरी को जिले दौरे पर रहेंगे। प्रभारी मंत्री श्री बघेल का सुबह 10.30 बजे स्थानिय सर्किट हाउस पर आगमन होगा। प्रभारी मंत्री श्री बघेल सुबह 11 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला योजना समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में विधायक मुकेष पटेल, विधायक सुश्री कलावती भूरिया सहित अन्य सदस्यगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे। प्रभारी मंत्री श्री बघेल दोपहर 1.30 बजे जोबट के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 2 बजे जोबट कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री सुरेन्द्रसिंह बघेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। उक्त कार्यक्रम में विषेष अतिथि विधायक मुकेश पटेल एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक जोबट सुश्री कलावती भूरिया करेंगी। इस कार्यक्रम में हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत हितलाभ का वितरण किया जाएगा। प्रभारी मंत्री श्री बघेल शाम 4 बजे जोबट से इन्दौर के लिए प्रस्थान करेंगे। 

जोबट-नानपुर मार्ग व्हाया-खट्टाली मार्ग निर्माण का भूमिपूजन करेंगे

जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्रसिंह बघेल के मुख्य अतिथ्य में 13 फरवरी को जोबट में जोबट नानपुर मार्ग निर्माण व्हाया खट्टाली का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जोबट विधायक सुश्री कलावती भूरिया करेंगी। कार्यक्रम में विषेष अतिथि विधायक मुकेष पटेल एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेष पटेल तथा ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष भूरू अजनार रहेंगे। उक्त भूमिपूजन कार्यक्रम बायपास खट्टाली रोड जोबट में आयोजित होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post