अध्यापक संवर्ग के प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों द्वारा लंबित मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा | Adhyapak sanvarg ke prathmik, madhyamik va uchch madhyamik

अध्यापक संवर्ग के प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों द्वारा लंबित मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा

अध्यापक संवर्ग के प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों द्वारा लंबित मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा

चंद्रशेखर आज़ाद (अल्केश शाह) - विकासखंड अंतर्गत कार्यरत प्राथमिक,माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में एकत्रित होकर खंड शिक्षा अधिकारी डीएस सोलंकी को ज्ञापन सौंपा|

ज्ञापन में शिक्षकों द्वारा लंबित मांगों के तहत छठवे वेतन की प्रथम व द्वितीय किश्त, सातवें वेतनमान जो नवंबर से दिया जाना था अभी तक नहीं दिया गया उसे शीघ्र जोड़ने, हड़ताल अवधि 2015 में किए गए कटोत्रे के तहत अवकाश स्वीकृत भुगतान करने,  जनवरी 2019 से जुलाई 2019 तक डीए एरियर की बकाया राशि व  प्रथम क्रमोन्नति आदेश के तहत एरियर राशि के भुगतान सहित अनेक मांगों को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया गया| तहसील अध्यक्ष अनीस खान उपाध्यक्ष राजेंद्र बैरागी ने बताया कि विकासखंड में अध्यापक संवर्ग से प्राथमिक,माध्यमिक शिक्षक, उच्च माध्यमिक बने शिक्षकों के छटवे व सातवे वेतन के एरियर भुगतान अभी तक नहीं किए जाने से विकासखंड के शिक्षक आए दिन परेशानी से जूझ रहे हैं तथा खंड शिक्षा कार्यालय के चक्कर लगाते हैं लेकिन समस्याओं का निराकरण नहीं होता इसी को ध्यान रखते हुए अपनी लंबित मांगों समर्थन में खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है व  खंड शिक्षा अधिकारी से मांग की है कि शीघ्र समस्याओं का निराकरण करें|

इस अवसर पर राज्य अध्यापक संघ के तहसील अध्यक्ष अनीस खान, उपाध्यक्ष राजेंद्र बैरागी,लाल सिंह बामनिया,हेमेंद्र गुप्ता,रविंद्र बेरागी, शेखर सिंह कुशवाह, मगन सिंह डावर, मीरसिंह मावी, राजेश शोभावत, दिनेश मकवाना,दिनेश बामनिया,पंकज सोनी,ललिता अवास्या,निर्मला कनेश, राहबाई तोमर सहित विकासखंड के अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे|

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News