विधायक जैन ने 67 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की
उज्जैन (रोशन पंकज) - विधायक श्री पारस जैन ने स्वेच्छानुदान मद से 17 लोगों को उपचार, शिक्षा आदि के लिये 67 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में स्वीकृति आदेश जारी कर दिये हैं।
आदेश के तहत उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र के श्री भूपेन्द्र के उपचार के लिये चार हजार, श्रीमती सुशीलाबाई को तीन हजार, श्री अनुराग गोयल को शिक्षा हेतु तीन हजार, श्री पवन को शिक्षा हेतु पांच हजार, सुश्री नेहा राठौर को शिक्षा हेतु चार हजार, श्री दीपक एवं श्री नैतिक को उपचार हेतु पांच-पांच हजार, श्रीमती सीमा को शिक्षा हेतु पांच हजार, शगुफ्ता को उपचार हेतु पांच हजार, श्री कृष्णकान्त को उपचार हेतु दो हजार, श्री दौलतराम, श्री नरेन्द्रसिंह एवं तारा को उपचार के लिये तीन-तीन हजार रुपये, किरणबाला, राधा को उपचार हेतु पांच-पांच हजार, श्री हरिराम को उपचार के लिये चार हजार एवं हेमलता को पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
Tags
dhar-nimad