निःशुल्क नेत्र शिविर उकवा में 250 नेत्र रोगियो ने कराई जाँच | Nishulk netr shivir ukva main 250 netr rogiyo ne karai jaanch

निःशुल्क नेत्र शिविर उकवा में 250 नेत्र रोगियो ने कराई जाँच

निःशुल्क नेत्र शिविर उकवा में 250 नेत्र रोगियो ने कराई जाँच

बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - उकवा प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र् उकवा में बुधवार 12 फ़रवरी को निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कंप्यूटराइज्ड मशीनों द्वारा नेत्र प्रशिक्षण एवं परामर्श कार्यक्रम किया गया जिसमे आस पास के क्षेत्रो से आये लगभग 250 नेत्र रोगियो ने अपनी जाँच करा कर उपचार करवाया । डॉ वासु क्षत्रिया नेत्र रोग विशेषज्ञ ने बताया की शिविर में नेत्र रोगीयो की जाँच कर चश्मा  ड्राप दवाईयां वितरण की गयी । नेत्र रोग सहायक डॉ सोहन बारेकर डॉ सुनील श्रीपाल डॉ सरताज ने भी कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान किया । इसी तरह डॉ वासु क्षत्रिय ने जानकारी देते हुए बताया की नेत्र सम्बंधित रोगों से जूझ रहे रोगियो की जाँच कर उपचार किया गया एवं नेत्र रोग मोतिया बिन्द के 40 मरीजो को देव नेत्रालय जबलपुर निः शुल्क ऑपरेशन हेतु भेजा गया एवं 150 लोगो को जाँच कर चश्मा वितरण किया। 

निःशुल्क नेत्र शिविर उकवा में 250 नेत्र रोगियो ने कराई जाँच

नेत्र रोग से परेशान रोगियो ने सभी डॉक्टर एवं सहयोगियों को सच्चे मन से दुवाऐ एवं आशीर्वाद दिया । विषय विशेषज्ञ एवं चिकित्सको द्वारा सभी नेत्र रोग की जाँच एवं उपचार किया गया । इस निः शुल्क स्वस्थ शिविर के आयोजक दलसिग पन्द्रे जिला पंचायत सदस्य डॉ वासु क्षत्रिय सयोजक गोकुल क्षत्रिय द्वारा आयोजित किया गया । शिविर में उपस्थित परमानन्द पारधी मंडल अध्यक्ष सुरेखा बड़ोले जनपद सदस्या सोमबती मडावी उषा गिरे शिव उईके राहुल गिरी पत्रकार आनंद गोदरे सलीम खान आदि सभी का सराहनीय योगदान रहा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post