वरदान हाॅस्पीटल की सौगात 22 फरवरी को होगा भव्य शुभारंभ
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - नगर को स्वास्थ्य सेवाओ के क्षेत्र में एक बडी सौगात वरदान हाॅस्पीटल के रूप में 22 फरवरी से मिलने जा रही है। प्रकाश रांका एवं हर्ष भट्ट ने जानकारी देते हुये बताया कि रामकृष्ण नगर में 22 फरवरी शनिवार को प्रातः 10 बजे रोगो के त्वरित निदान एवं चिकित्सा सेवा क्षेत्र में अत्याधुनिक उपकरणो से सुसज्जित एंव विशेषज्ञ चिकित्सको कीे सहज उपलब्धता में वरदान हाॅस्पीटल का शुभारंभा प्रदेश के लोक स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सीलावट के मुख्य आतिथ्य एवं संस्कृति एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुश्री विजय लक्ष्मी साधौ की अध्यक्षता में तथा प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल किसान कल्याण कृषि विकास उद्यानिकी मंत्री सचिन यादव, तथा अपैक्स बैेक प्रशासक अशोक सिंह के विशेष आतिथ्य में होगा। इस चिकित्सालय में 70 बिस्तरो की सुविधा होकर 24 घंटे मेडिकल व केंटिंग एवं एम्बुलेंन्स सुविधा उपलब्ध रहेगी। दो अत्याधुनिक माड्युलर आॅपरेशन थियेटर, वातानुकुलित आईसीयू एवं एनआईसीयू, डिजीटल एक्सरे , सोनोग्राफी तथा पैथोलाॅजी लेब की सुविधा के साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सक डाॅ विका्रंत भूरिया, डाॅ शिना भूरिया, डाॅ निलय कुमार अहमदाबाद तथा डाॅ श्रीयांश तलेसरा मुबंई की सेवाये सतत प्राप्त होगी। शुभारंभ के अवसर पर नगरवासियो से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने का आग्रह डाॅ भूरिया दम्पत्ति ने किया है।
Tags
jhabua