विधायक वीरसिंह भूरिया श्रद्धालुओ की सफल यात्रा की शुभकामनाए दी
थांदला (कादर शेख) - जय मां अंबे पैदल यात्री संघ रतलाम के तत्वावधान में प्रतिवर्ष निकाले जाने वाली पदयात्रा रतलाम से प्रारंभ होकर मां चामुंडा धाम पावागढ़ पहुंचती है । यात्रा के संयोजक राजेश सोनी पट्टू भैया ने बताया कि देश प्रेम और धर्म संस्कृति से प्ररित यह यात्रा विगत कई वर्षों से अनवरत चल रही है । यात्रा में सम्मिलित क्षेत्र के सेकड़ो किसान भाई महिलाएं बच्चे पूरे भक्ति भाव के साथ यात्रा में पैदल चल कर माताजी के धाम पहुंचते हैं नगर में यात्रा के प्रवेश पर क्षेत्रीय विधायक वीरसिंह भूरिया श्रद्धालुओ की सफल यात्रा की शुभकामनाए दी । नगरीय पत्रकार समिति व जितेंद्र धामन मित्र मंडल द्वारा स्थानीय नवीन मंडी प्रांगण में पद यात्रियों का स्वागत कर उनके भोजन प्रसादी तथा रहने की व्यवस्था की यात्रा दल द्वारा रात्रि में देश भक्ति और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे सामयिक विषयो पर सुंदर नाट्य प्रस्तुति दी गई तत्पश्चात महा आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया । इस अवसर पर गेंदालाल डामोर जनपद अध्यक्ष , चेनसिंह डामोर , जसवंतसिंह भाबर , अक्षय भट्ट , जितेंद्र धामन , पत्रकार सुधीर शर्मा ,मंनोज उपाध्याय आत्माराम शर्म , वत्सल आचार्य , मनीष अहिरवार , मानक जैन , धर्मेंद्र पांचाल , चंद्रा धामन व धामन परिवार आदि उपस्थित थे ।
Tags
jhabua