उदयगढ़ के अतिथि षिक्षकों ने सात माह से वेतन न मिलने के कारण जनसुनवाई में आवेदन दिया
बीईओ और डिप्टी कलेक्टर को भी अवगत कराने के बाद भी आज तक नहीं हुई सुनवाई
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिला मुख्यालय पर प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में आज जिले के उदयगढ़ विकासखण्ड के अतिथि षिक्षकों ने अपर कलेक्टर सुरेषचंद्र वर्मा को विगत सात माह से मासिक मानदेय न मिलने के कारण एक आवेदन दिया। जनसुनवाई में आवेदन देने के लिए उदयगढ़ विकासखण्ड से निलेश कनेश, पहाड़सिंह चैहान, राकेश चैहान, प्रकाश रावत, मगनसिंह मुझाल्दा, रंजना बघेल, षोभा रावत, सुनिता रावत, इमरान षेख, ईरफान पठान, अनिस भावसार, बनेस कनेश, भेरूसिंह चैहान, विजय चैहान, रामसिंह अजनार, मुकेश भुरिया, लक्ष्मण बामनिया, बापूसिंह अलावा, जितेन्द्र बघेल सहित अन्य अतिथि शिक्षकगण उपस्थित थे।
क्या है आवेदन में जनसुनवाई मे आवेदन में अतिथि षिक्षकों द्वारा अपर कलेक्टर को बताया जिले के खण्ड षिक्षा कार्यालय उदयगढ़ के अंतर्गत हम षिक्षकों को माह जुलाई से आज दिनांक तक करीब सात माह से मासिक मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिस कारण से हम अतिथि षिक्षकगण आर्थिक एवं मानसिक आदि समस्याओं से जुझ रहे है। इस संबंध में हमारे द्वारा खण्ड षिक्षा अधिकारी उदयगढ़ रिता डावर को नवंबर 2019 एवं 08 जनवरी 2020 को पत्र के माध्यम से हमारी समस्याओं को लेकर अवगत करा चुके है। साथ ही साथ डिप्टी कलेक्टर किरण अंजना को भी 09 जनवरी 2020 को भी इस संबंध में आवेदन दे चुके है। परन्तु आज दिनांक तक हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई है। आज तक हमें मासिक मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। जिससे हमें शालाओं पर षिक्षण कार्य के लिए राषि के अभाव में आने जाने में काफी परेषानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Tags
jhabua