पुलिस टीम द्वारा दो हजार रूपये का ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्ताव ने बताया की थाना चन्द्रशेखर आजाद नगर के फरार स्थाई वारंटी सबिया पिता अनसिह डामोर 35 वर्ष निवासी ग्राम झोलिया थाना कठ्ठीवाड़ा का विगत 8 वर्ष से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करनें हेतु पुलिस द्वारा रूपये 2000 की घोषणा की गई थी। उपरोक्त फरार आरोपी की धरपकड हेतु थाना प्रभारी आजाद नगर निरीक्षक कैलाश बारिया के नेतत्व में अधीनस्थ टीम उपनिरीक्षक आरएस मकवाना, आरक्षक दिलीप चैंहान, आरक्षक रविन्द्र जमरा, आरक्षक मुकेश अमलीयार की टीम गठित की गई थी। गठित टीम को मुखबिर से सूचना मिलने पर फरार ईनामी बदमाश सबिया डामोर एवं अन्य दो फरार आरोपी राकेश पिता नानबु 28 वर्ष निवासी बड़ीपोल, कनिया पिता नवा 28 वर्ष निवासी ग्राम बड़ीपोल को गिरफ्तार किया गया। आरोपियो को न्यायालय जोबट पेश किया गया है। उपरोक्त तीन फरार बदमाशों को पकडनें में सराहनीय योगदान हेतु पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव द्वारा आजाद नगर पुलिस टीम को प्रथक से विभागीय प्रक्रिया अनुसार पुरस्क्रत करनें की घोषणा की है।
Tags
jhabua