श्री विष्णु महायज्ञ एंव संगीत मय श्री राम कथा का आज से आयोजन | Shri vishnu mahayagy evam sangeet may shri ram katha ka ayojan

श्री विष्णु महायज्ञ एंव संगीत मय श्री राम कथा का आज से आयोजन


छिंदवाड़ा/मोहगांव (गयाप्रसाद सोनी) - छिंदवाड़ा जिला के चौरई तहसील चांद के पास  दिलावर मोहगांव में श्री सीताराम दादाजी के सानिध्य में आज से श्री विष्णु महायज्ञ राम कथा का आयोजन शुरू हुआ है,, जिसमें प्रसिद्ध राम कथा वाचक भगवान शरण बापू उज्जैन के मुखारविंद से श्रद्धालुओं को कथा सुनाई जाएगी, और प्रतिदिन यहां पर निशुल्क भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा,साथ ही क्षेत्र के श्रद्धालुओं के निशुल्क स्वास्थ्य शिविर हेतु नागपुर प्रसिद्ध डॉक्टरों की टीम भी यहां पर सेवा देगी,एंव देवी जागरण का  आयोजन समिति द्वारा क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं किया जायेगा, इस महायज्ञ में पुर्ण सहयोग आयोजन समिति द्वारा किया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post