पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत विधायक मालवीय और अपर कलेक्टर ने नवजात शिशुओं को पोलियो की दवा पिलाई
उज्जैन (रोशन पंकज) - पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत प्रदेश के अन्य जिलों की भांति उज्जैन जिले में भी जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद दवाई पिलाई गई। अभियान के अन्तर्गत घट्टिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री रामलाल मालवीय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घट्टिया में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई। इसी तरह जिला अस्पताल के चरक भवन में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी डॉ.आरपी तिवारी, अपर कलेक्टर श्रीमती बिदिशा मुखर्जी एवं क्षेत्रीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ.लक्ष्मी बघेल ने बच्चों को दवा पिलाई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.केसी परमार आदि उपस्थित थे। अपर कलेक्टरद्वय ने जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों के अभिभावकों से अपील की कि वे दवा पिलाने से छूटे हुए बच्चों को सोमवार 20 जनवरी एवं मंगलवार 21 जनवरी को अनिवार्य रूप से दवा पिलायें। छूटे हुए बच्चों को स्वास्थ्य विभाग का अमला घर-घर जाकर दवा पिलायेगा।
पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत 0 से 5 वर्ष उम्र तक के सभी बच्चों को दो बून्द पोलियो की दवा पिलाई जा रही है। विभाग द्वारा इस हेतु सम्पूर्ण जिले में पोलियो बूथ स्थापित किये गये थे, जहां दो बून्द पोलियो की दवाई पिलाई गई। अभियान के दौरान ईट-भट्टे निर्माण स्थल, झुग्गी-झोपड़ियां एवं घुम्मकड़ आबाद स्थल पर विशेष ध्यान देकर लक्ष्य का शत-प्रतिशत पूर्ति का प्रयास किया जा रहा है।
Tags
dhar-nimad