प्रदेश मिडीया प्रभारी का दायित्व सोपा | Pradesh media prabhari ka dayitva sopa

प्रदेश मिडीया प्रभारी का दायित्व सोपा

प्रदेश मिडीया प्रभारी का दायित्व सोपा

रानापुर (ललित बंधवार) - मुस्लिम मनिहार समाज के सबसे बडे संगठन मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट के प्रदेश मिडीया प्रभारी के रूप मे पत्रकार नवेद रजा को नियुक्त किया गया । पत्रकारिता के क्षेत्र मे उनकी बडती सक्रियता और प्रदेश भर मे उनकी बडती लोकप्रियता को देखते हुए मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट के प्रदेश सहायक सचिव सद्दाम मनिहार ने ट्रस्ट के राष्ट्रीय पदाधिकारीयो की अनुशंसा से उन्हे प्रदेश मिडीया प्रभारी का दायित्व सोपा । रजा की नियुक्ति पर प्रदेशभर के मनिहार समाजजनो मे हर्ष दिखा और उन्हे बधाई देने वालो तंता लगा गया । आलाम अली मनिहार,जाकीर हुसैन मनिहार,खालिद मनिहार,तारीक मनिहार सहित बडी संख्या मे उनके इष्ट मित्रो व मनिहार समाज के लोगो ने उन्हे बधाई प्रेषित की ।

Post a Comment

Previous Post Next Post