आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित के गोदाम का किया भूमि पूजन
राजोद (शक्ति सिंह) - ग्राम धारसीखेड़ा में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित के गोदाम का भूमि पूजन क्षेत्रीय विधायक राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के मुख्य आतिथ्य में एवं प्रशासक जिला केंद्रीय सहकारी मर्यादित बैंक श्री कुलदीप सिंह जी बुंदेला के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ ।विशेष अतिथि के रूप में दिनेश जी गिरवाल ,धर्मेंद्र सिंह जी नाथावत ,रवि प्रताप सिंह जी,भीम सिंह जी, कमल सिंह जी पटेल के आतिथ्य में संपन्न हुआ इस अवसर पर कई ग्रामीण उपस्थित थे ।अतिथियों का स्वागत संस्था प्रशासक श्री कलेश द्वारा किया गया। प्रबंधक ओमप्रकाश दशोरे, संजय पटेल माधव लाल जी नायमा ,राजाराम क सानिया श्रीराम नगर राजेश क सानिया हीरालाल ,रादू प्रभु ,बालू, सरपंच प्रतिनिधि शांतिलाल, उपसरपंच राजेश नायमा आदि द्वारा किया गया इसकी कुल लागत ग्यारह लाख बीस हजार रुपये आएगी ।स्वागत भाषण श्रीराम नागर ने किया एवं आभार प्रदर्शन ओमप्रकाश दशोरे द्वारा किया गया।उपसरपंच श्री राजेश नाइमा द्वारा मांग पत्र विभिन्न मांगों का विधायक महोदय को प्रस्तुत किया विधायक महोदय ने इस अवसर पर समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।संचालन ग्राम पंचायत सचिव श्री गणपत पाटीदार द्वारा किया गया।
Tags
dhar-nimad