निशा कॉन्वेंट में युवा दिवस मनाया
धार - जिले के जीराबाद स्थित निशा कॉन्वेंट स्कूल में स्वामी विवेकानन्द की जयंती के अवसर पर युवा दिवस मनाया गया इस अवसर पर स्कूल के छात्र छात्राओं को योग कराया गया। इस अवसर पर प्राचार्या निशा खान, शिक्षक रामचंद्र मिनारे, छगन गेहलोद, विजय खोडे, संदीप भाबर, साजिद मनसुरी, नेमी राठौड़, इरफान शाह, जितेन्द्र भंवर, मुकेश वास्केल, मेरसिग अचाले, नहारसिग, करन डावर, किरण शारदा भंवर, कला जर्मन, बिन्दु शारदा, गीता, रजनी सोलंकी, सरीता मंडलोई, सरोज परते, रजनी, रुबी मुखर्जी, रीना सेन, रमिला चौहान, सरोज गुप्ता, रिना चौहान, शीतल खोडे सहित अभी शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Tags
dhar-nimad