खुलेआम ढ़ावो पर हो रहा जुआ संचालन | Khule aam dhavo pr ho rha jua sanchalan

खुलेआम ढ़ावो पर हो रहा जुआ संचालन 

मोरखा गन्ना मिल पर ट्रालियों की आड़ में जुआ

खुलेआम ढ़ावो पर हो रहा जुआ संचालन

आमला (रोहित दुबे) - ब्लाक के बोरदेही थाना छेत्र में पिछले कई दिनों से जुआ संचालन की चर्चाएं जोरो पर है ।जानकारी के मूताबिक खुले में बैठकर जुआ खेलने वालो को बोरदेही इलाके के खेतों से लगे जंगल खूब भा रहे है वही दूसरी ओर बोरदेही मुलताई मार्ग पर स्थित एक खान पान के नाम पर संचालित हो रहे एक ढावे पर बेरोकटोक पिछले कई दिनों से जुआ खिलवाकर नाल काटी जा रही है ।बताया जाता है पिछले 1 महीने से मुलताई बोरदेही मार्ग पर स्थित बरई ग्राम पर स्थित ढावे पर बेरोकटोक जुआ खिलवाया जा रहा है जुआ क्लब संचालन करने वालो में 3 पार्टनर है जो शिफ्ट के हिसाब से नाल काटने का कार्य कर अपनी जेब भरते है ।वही इस जुआ क्लब में बोरदेही ,आमला, मुलताई,खेड़ली बाजार सहित जम्बाडा ,लालवाड़ी सहित दर्जनों ग्रामो के नामचीन जुआरी पहुच कर 52 पत्तो पर लाखों के दाव लगाकर अपनी किस्मत चमकने में लगे है ।वही क्लब संचालको ने जुआ खिलाने के लिए दोनों थाने मतलब मुलताई बोरदेही की सीमा को ग्राम बरई को चुना है जिसमे अगर कोई शिकायत कर भी दे तो पुलिस सिमा के चक्कर मे उलझी रहे ।सूत्रों की अगर माने तो रोजाना ढावे पर संचालित क्लब में 10 से 15 लाख तक के दाव लग रहे है ।और नाल के रूप में मोटी रकम क्लब चलाने वाले समेट रहे है ।वही ढावे पर दोपहर  से देर रात तक दर्जनों बाइक व अन्य बड़े वाहन खड़े रहते है। जिसमे जुआ खेलने वाले जुआरी पहुचते है ।दोपहर 3 बजे जुआ परवान चढ़ता है जो देर रात तक बड़े पैमाने पर होता है।वही मोरखा स्थित गन्ना मिल के पास भी देर जुआ किंग देर रात जुआ संचालन करते है यहां तक लोगो की नजरों से बचने के लिए गन्ने से भरी वेन्जो ट्रालियां को कतार में लगाकर बीच मे जुआरियों को पंक्ति में बेठालाकर जुआ संचालित करते है जिसमें भी बड़े पैमाने पर जुए के दाव लगते है आस पास सहित दूर दराज के ग्रामो के लोगो के अलावा नवेगांव व छिंदवाड़ा जिले के अन्य ग्रामो के जुआरी दाव लगाने आते है ।

इनका कहना है 

गन्ना मिल के पास की सूचना मिल रही थी अन्य स्थानों पर दविश देकर कार्यवाही की जाएगी।
अनिल पुरोहित, टी आई बोरदेही पुलिस थाना

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News