कार्यकर्त्ता एकता एवं नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन हुआ
आगमी पंचायत चुनाव में कार्यकर्ताओ की भूमिका एवं सुझाव प्राप्त किये
मेघनगर (जियाउल हक क़ादरी) - कांग्रेस पार्टी का नववर्ष मिलन समारोह एवं आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनज़र एक महत्वपूर्ण आयोजन विधायक वीरसिंग भूरिया जी के कार्यालय पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा किया गया जिसमें सभी कार्यकर्त्ताओ को एक जुट होकर चुनाव में जीत हासिल करने का मंत्र कांग्रेस पार्टी के सभी प्रवक्ताओं ने अपने उद्बोधन के माध्यम से एक ही बात पर जोर दिया गया जिसमें सुरेश चंद्र जैन 'पप्पू भय्या' द्वारा पार्टी में समर्पित भाव से कार्य करके आगामी चुनाव में प्रचंड जीत के साथ हमारे क्षेत्र में प्रदेश की हमारी कमलनाथ सरकार से बचे हुए किसान भाइयो का कर्ज माफ करवाकर और भी विकास कार्य करवाने की बात रखी
बाद में सायदा भाबोर भुरका भाई, पारसिंग भाई, अनूप भंडारी, संदीप जैन, गेंदाल डामोर, पेटलावद विधायक वलसिंग मेडा जी, सहकारी विपणन सस्था के अध्यक्ष कालू सींग नलवाया, विधायक मिडिया प्रतिनिधि अली असगर बोहरा के साथ अनेक वक्ताओं ने अपना उद्बोधन दिया क्षेत्रीय विधायक वीरसिंग भूरिया ने आये हुए सभी कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त किया और अपनी प्रदेश कांग्रेस सरकार के मुखिया माननीय कमलनाथ सरकार के विकास कार्यों एवं अपने क्षेत्र में हुई सबसे ज्यादा कर्ज माफ़ी की बात पर जनता के बिच जा कर पंचायत चुनाव में प्रचंड जीत का मंत्र दिया पुरे आयोजन का संचालन ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यामिन शेख द्वारा किया गया बाद में सभी का प्रतिभोज भी हुआ।
Tags
jhabua