फिट इंडिया मूवमेंट के तहत रैली निकाली
उज्जैन (रोशन पंकज) - नेहरू युवा केंद्र उज्जैन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 18 जनवरी को फिट इंडिया मूवमेंट के तहत फिट इंडिया सक्षम साइकिल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें सभी वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
रैली में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सीईओ श्री नीलेश पारिख, विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.बालकृष्ण शर्मा, जिला कार्य परियोजना अधिकारी कीर्ति मिश्रा, एनएसएस अधिकारी श्री प्रशांत पौराणिक एवं नेहरू युवा केंद्र उज्जैन के जिला युवा समन्वयक अभिलाष उपस्थित थे। जिला पंचायत सीईओ श्री नीलेश पारिख ने झंडी दिखाकर रैली की शुरुआत की। इसके अतिरिक्त विकासखंड स्तर पर भी रैलियां निकाली गई, जिसमें सैकड़ों युवाओं ने फिट इंडिया के नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया।
Tags
dhar-nimad