फर्जी सहकारी संस्था चलाने वालो पर सरकार का शिकंजा | Farzi sahkari sanstha chalane walo pr sarkar ka shikanja

फर्जी  सहकारी संस्था चलाने वालो पर सरकार का शिकंजा

छापामार कार्रवाई में 100 से ज्यादा फर्जी  रबर मोहर, बैंक चेक बुक जमीनों के रजिस्टर एवं कई फर्जी दस्तावेज बरामद

फर्जी  सहकारी संस्था चलाने वालो पर सरकार का शिकंजा

मेघनगर (जिया उल हक क़ादरी) - कमलनाथ सरकार का मिशन माफिया पूरे मध्य प्रदेश के साथ झाबुआ जिले  माफियाओं के भी होश उड़ा रहा है। शनिवार को मिशन माफिया के तहत मेघनगर में फर्जी ढंग से सहकारी सोसायटीओं का संचालन एवं कई सरकारी अभिलेखों की हेरा फेरी करने की  शिकायत पर। मेघनगर के विपणन सहकारी संस्था के पूर्व डायरेक्टर गणेश प्रजापत एवं उनकी पत्नी एवं विपणन संस्था मेघनगर के पूर्व अध्यक्ष संजय श्रीवास उनकी पत्नी की दुकान घर एवं ऑफिस पर छापामार कार्रवाई .. सहकारिता डिप्टी कमिश्नर एवं उनकी निरीक्षक टीम द्वारा की गई। मेघनगर निवासी संजय एवं गणेश के ऊपर फर्जी ढंग से सहकारी सोसायटीओ का संचालन एवं खुद की पत्नियों को सोसायटीओं का प्रतिनिधित्व दिलाने व माकेटिंग सोसायटी निर्वाचन संचालक करने के आरोप के चलते । पुनः इस आनियमित कृत्य की पूर्णावर्ती संजय एवं गणेश कर रहे थे। रिटर्निंग अधिकारी ने अपनी जांच रिपोर्ट में यह पाया था कि उक्त दोनो की पत्नियां बोर्ड ऑफ डायरेक्टर बैठक में उपस्थित नहीं होती थी और उनकी अनुपस्थिति में संजय श्रीवास्तव गणेश प्रजापत पत्नियों के हस्ताक्षर कर कई महत्वपूर्ण निर्णय को पारित करा चुके थे।संजय गणेश द्वारा सहकारी सोसायटीओ के अहम अभिलेख एवं मशीन सहित सामग्री अपने घर दुकान मकान ऑफिस में हेराफेरी कर छुपा कर रखे हैं।02  वर्ष 2017/18 में विपणन संस्था के पूर्व अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव एवं पूर्व डायरेक्टर गणेश प्रजापत उनकी पत्नियों के खिलाफ विपणन संस्था के डायरेक्टरों के फर्जी हस्ताक्षर कर अलग-अलग तारीखों में 50 लाख की राशि की क्षति सहकारी संस्था को पहुंचाई थी। दोनों आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर भी  दर्ज हुई थी। 

फर्जी  सहकारी संस्था चलाने वालो पर सरकार का शिकंजा

वर्तमान में छापामार कार्रवाई के दौरान फर्जी सिले सहकारी संस्थाओ के कागजात जमीनों की रजिस्ट्री चेक बुक किसानों की पासबुक खाता खसरा नकल प्रेस कार्ड सहित कई अनलीगल दस्तावेज छापामार कार्रवाई में जप्त किए गए हैं। छापामार कार्रवाई संजय गणेश के निवास स्थान को अगले आदेश तक सील कर सीज कर दिया गया है वहीं कार्रवाई के दौरान ऑफिस से गणेश प्रजापत डॉक्यूमेंट लेकर फरार होने की कोशिश कर रहा था। जिसको मेघनगर पुलिस ने पकड़ा एवं हिरासत में लिया वहीं संजय प्रजापत  फरार बताया जा रहा है खबर लिखे जाने तक कार्रवाई जारी है और भी दुकानों पर छापामार कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post