चोरी के आरोपियों को न्यायालय ने भेजा जेल
थांदला (कादर शेख) - आज जे.एम.एफ.सी न्यायालय थांदला जय पाटीदार दारा चोरी के तीन अलग-अलग मामलों में आरोपीगण की जमानत अर्जी खारिज करते हुए जेल भेजा गया।
मीडिया सेल प्रभारी वर्षा जैन ने बताया कि थांदला थाने द्वारा तीन अलग-अलग अपराध क्रमांक 362/19,365/19, 452/ 19 धारा 379 भादवी में आरोपीगण सुनील पिता मुन्नालाल एवं योगेश पिता बंटी निवासी गण थांदला तथा हर्ष पिता प्रकाश भाटी सरदारपुर को तीन अलग-अलग स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी किया था थाना थांदला द्वारा आरोपीगण के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है। उसी प्रकरण में आज थांदला पुलिस द्वारा आरोपीगण का जुडिशल रिमांड मांगा गया था जिसे न्यायालय द्वारा स्वीकार कर लिया गया। आरोपी गण की ओर से प्रस्तुत जमानत आवेदन का विरोध करते हुए अभियोजन अधिकारी रवि प्रकाश राय द्वारा आरोपी गण को जेल भेजने हेतु निवेदन किया गया। अभियोजन अधिकारी द्वारा प्रस्तुत तर्को से सहमत होते हुए न्यायालय द्वारा आरोपीगण़ की जमानत निरस्त अर्जी खारिज कर जेल भेजा गया।
Tags
jhabua