छिपन्या सरपंच रहते बैतुल, पंचायत पर नही ध्यान | Chhipanya sarpanch rahte betul panchayat pr nhi dhyan

छिपन्या सरपंच रहते बैतुल, पंचायत पर नही ध्यान

लाखो की सड़क ठेका मिस्त्री को, निर्माण में हो रही धांधली

छिपन्या सरपंच रहते बैतुल, पंचायत पर नही ध्यान

आमला (रोहित दुबे) - ब्लाक की ग्राम पंचायत छिपन्या पिपरिया सरपंच पंचायत ग्राम में न रहकर वर्षो से बेतुल में रह रहा है ।वही पंचायत में ग्रामीण परेशान होते है ,वही नई स्वीकृत सड़क में भी सरपंच द्वारा ग्राम के ही किसी राज मिस्त्री को ठेका देकर इतिश्री कर ली गई ।अब सड़क बनाने का काम उसके ही भरोसे है ।पंचायत में सड़क निर्माण में नियम कायदों को ताक पर रखकर सरपंच द्वारा अपनी मनमानी की जाती रही है जिसके चलते पूर्व में हुए निर्माण कार्यो ने दम तोड़ दिया वही वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्यो में भी भारी पैमाने पर धांधली की जा रही है।जानकारी के मूताबिक पतंग के घर से मदन की घर की ओर लगभग 200 मीटर सड़क निर्माण शुरू किया गया जिसमें फिलहाल बेस का निर्माण शुरू है लेकिन बेस निर्माण में सीमेंट कम डाली जा रही है वही निर्माण स्थल को समतल भी नही किया गया,और न अर्थवर्क किया, मार्ग में खेतों की सिचाई का पानी थम रहा है फिर भी कीचड़ दल दल में बेस निर्माण शुरू है ।वही सड़क बनाने में आस पास के नालो की मिट्टी व पत्थर बजरा युक्त रेत लगाई जा रही जिससे बेस जल्द ही ख़स्ताहाल हो जाएगा ,और ऊपर निर्माण होने वाला टॉप भी जर्जर हो जाएगा।वही निर्माण में ग्राम पंचायत का टैंकर उपयोग हो रहा जिसका पानी का फर्जी बिल लगाकर सरपंच द्वारा फर्जीवाड़ा किया जाएगा।

छिपन्या सरपंच रहते बैतुल, पंचायत पर नही ध्यान

,,,,एक वर्ष पहले निर्माण 10 लाख की सड़क उखडी,,,,

पंचायत के सरपंच द्वारा 10 लाख रुपयों की लागत से निर्माण की गई सड़क 1 वर्ष भी नही टिक पाई ।वही पंचायत में सरपंच सचिव द्वारा खुला भ्रस्टाचार किया जा रहा मुख्य सड़क छिपन्या पिपरिया पंचायत भवन के पास पंचायत के बोर्ड में मिट्टी युक्त रेत व ख़स्ताहाल घटिया इट से बोर्ड निर्माण किया गया नियमानुसार बोर्ड निर्माण में लोहे की सरिया बिम्ब भी नही बनाए गये।वही सड़क की गिट्टी व क्रांक्रीट उखड़ गए ।वही सड़क में जगह जगह गड्ढे भी उभर गए तथा सड़क की नालियां भी टूट गई ।ग्रामीणों ने बताया पंचायत के ग्राम गोलढाणा में आठ लाख 74 हजार व मजदूरी मनरेगा राशि से 243 मीटर सी सी सड़क स्कूल से आगे की ओर बनाई गई ।अभी सड़क निर्माण को जुमा जुम्मा 1 वर्ष हुआ लेकिन सड़क ख़स्ताहाल हो गई ।ग्रामीणों ने बताया वर्तमान सरपंच ने सी सी सड़क स्वीकृत लागत राशि से ओने पोने दामो पर किसी को ठेके पर दे दी थी ।ठेकेदार ने लाखों की सड़क को स्टीमेट के अनुसार न बनाकर घटिया सामग्रियों के उपयोग कर बनाया जिससे सड़क जर्जर हो गई ।ग्रामीणों ने बताया सरपंच ग्राम में न रहकर बैतूल रहता है जो कभी कभी आता है छोटे छोटे काम के लिए ग्रामीणों को इधर उधर भटकना पड़ता है ।वही गोल ढाणा में निर्माण सड़क की आई सी जारी होने की चर्चा है जबकी वास्तविकता अगर देखे तो उक्त सड़क ख़स्ताहाल हो चुकी है लागत 10 लाख व सड़क जर्जर इस हिसाब से रिकवरी या सड़क पर एक कोड क्रांक्रीट होना था ।

छिपन्या सरपंच रहते बैतुल, पंचायत पर नही ध्यान

इनका कहना है

अगर सड़क निर्माण में घटिया सामग्रियों का उपयोग हो रहा कल मोके पर पहोच कर जांच की जाएगी।
आर ई पानकर
सहायक यंत्री जनपद कार्यालय आमला

Post a Comment

Previous Post Next Post