भावसार समाज परिचय सम्मेलन में देश भक्ति के नारे गूंजे | Bhavsar samaj parichay sammepan main desh bhakti ke nare gunje

भावसार समाज परिचय सम्मेलन में देश भक्ति के नारे गूंजे

भावसार समाज परिचय सम्मेलन में देश भक्ति के नारे गूंजे

इंदौर - यंग श्योशल ग्रुप इंदौर में आयोजित वर वधु परिचय सम्मेलन में भावसार समाज अंजड द्वारा श्रेष्ठ परिचय प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागियो को शील्ड देकर सम्मानित किया सतीश भावसार इंदौर प्रथम ,रुपाली भावसार द्वितीय, एव हिमानी भावसार शाजापुर को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर अध्यक्ष राजेंद्र भावसार कोषाध्यक्ष महेंद्र भावसार सचिव ओमप्रकाश भावसार सरंक्षक माणक वडनेरे एव मनीष मल्लीवाल द्वारा शील्ड प्रदान कर सम्मान किया इस अवसर पर राष्ट्र भक्ति की मिसाल भी समाजजनों ने प्रस्तुत की समाज के रंगमंच कलाकार "ये रिश्ता क्या कहलायेगा" स्टार टीवी सीरियल की नायिका स्नेहा भावसार मराठी फिल्म के अभिनेता पराग भावसार एवं मान्या भावसार उभरती गायिका ने अपनी उपस्थिति प्रदान कर सीएए के समर्थन में आव्हान किया अध्यक्ष राजेंद्र भावसार कोषाध्यक्ष महेंद्र भावसार ने मंच से  "सीएए के सम्मान में राष्ट्र भक्त मैदान में" नारे लगाकर समाजजनों से समर्थन लिया मीडिया प्रभारी सुनील भावसार ने बताया कि भावसार यंग सोशल ग्रुप के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती मनाकर समाज को संघठीत रहने का संकल्प दिलवाया ओर अपने सरनेम में भावसार ही लिखे प्रेरित किया जिससे समाज की भव्यता प्रत्येक क्षेत्र में दिखेगी  राजस्थान,गुजरात,महाराष्ट्र छतीसगढ़ से सैकड़ो भावसार बन्धु उपस्थित हुए थे।

भावसार समाज परिचय सम्मेलन में देश भक्ति के नारे गूंजे

Post a Comment

Previous Post Next Post