पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आज 31वा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान की शुरुआत
कटनी (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आज 31वा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान की शुरुआत कटनी कलेक्टर शशि भूषण सिंह ने सड़क सुरक्षा संबन्धी यातायात नियमों का प्रचार - प्रसार 4 वाहनो को हरी झंडी दिखाकर की है।डीएसपी हेड क्वार्टर बी एन वसावे, यातायात प्रभारी अंजू लकडा रक्षित निरीक्षक राघवेंद्र भार्गव सूबेदार मोनिका खडसे सूबेदार विनोद दुबे सहित यातायात अमला मौजूद रहा। रक्षित निरीक्षक राघवेंद्र भार्गव ने बताया इसी अभियान अभियान का मुख्य बढते रोड़ दुर्घटनाओं से लोगो को जागरूक करना जिले के सभी छेञो पर यातायात प्रचार बाहन जाकर लोगों को जगरूक करने का कार्य करेगी।
Tags
jabalpur