आन बान शान से बोरगांव मे लहराया तिरंगा | Aan baan shaan se borganv main lahraya tiranga

आन बान शान से बोरगांव मे लहराया तिरंगा

स्कूल बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया रंगारंग कार्यक्रम


सौंसर/बोरगांव (गयाप्रसाद सोनी) - गणतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत बोरगांव में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ 26 जनवरी के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती चंपाबाई परिहार, द्वारा ग्राम पंचायत भवन में तिरंगा लहराया गया आंगनबाड़ी केंद्र ग्राम के उपसरपंच गयाप्रसाद सोनी, द्वारा तिरंगा फहराया गया इसके बाद सेवा सहकारी समिति, छोटा गोहटान, प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला आदि शासकीय स्थानों पर भी तिरंगा फहराया गया इसके बाद ग्राम पंचायत के मुख्य अतिथि की उपस्थिति में स्कूलों बच्चे द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भाषण, नाटक, गीत,आदि प्रस्तुत किए गए, जिसमें बच्चों को पुरस्कृत किया गया, वहीं बोरगांव इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के माध्यम से बोरगांव वासियों के लिए अग्निशामक यंत्र एवं समाज सेवक मोहन जी आज ने द्वारा बोरगांव ग्रामीणों के निशुल्क इलाज हेतु एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध कराई गई, जिसमें ग्राम पंचायत के पदाधिकारी द्वारा शाल श्रीफल से स्वागत किया गया, वही प्लाट विक्रेता बोबडे द्वारा ग्राम पंचायत बोरगांव सरपंच को लैपटॉप निशुल्क दिया गया, कई वर्षों से बोरगांव में पोस्टमैन की सेवा दे रहे मारोति ढोले को भी सेवानिवृत्त होने पर ग्राम पंचायत के पदाधिकारी द्वारा उन्हें शाल, श्रीफल ,देकर स्वागत किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post