चावल की भूसी से भरे ट्रक मे अवेध शराब पकड़ाई, करीब 50 लाख की विदेशी मदिरा जप्त | Chawal ki bhusi se bhare truck main awedh sharab pakdai

चावल की भूसी से भरे ट्रक मे अवेध शराब पकड़ाई, करीब 50 लाख की विदेशी मदिरा जप्त

चावल की भूसी से भरे ट्रक मे अवेध शराब पकड़ाई, करीब 50 लाख की विदेशी मदिरा जप्त

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - खंडवा-बड़ोदा हाईवे मार्ग पर बुधबार देर शाम 7 बजे जिला आबकारी विभाग के दल-बल ने ग्राम हरसवाट में अवैध रूप से एक ट्रक में विदेशी शराब विहस्की, जिसकी  अनुमानित लागत 50 लाख रुपये की शराब जप्त की। जिला सहायक आबकारी अधिकारी श्री मंडलोई ने बताया कि पकड़े गए ट्रक क्रमांक PB12M-8859 जिसमें चावल की भूसी डीओसी से भरे बरदान थे। जिसके पीछे अवैध रूप से रखी शराब थी।जिसमें करीब विहस्की की 1200 पेटी भरी थी।  जिला आबकारी दल ने ग्राम हरसवाट रेलवे फाटक मार्ग पर पकड़ी ओर ट्रक को कृषि उपज मंडी गोडाउन पर लाया गया। ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया गया है।श्री मंडलोई ने बताया कि पकड़े गए ट्रक की जप्ती की कार्यवाही की जा रही है। ट्रक में तकरीबन 1200 पेटियां होकर उसकी लागत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post