5 आरोपियों को तिलवारा पुलिस ने 6 देशी पिस्टल सहित किया गिरिफ्तार | 5 aropiyo ko tilwara police ne 6 deshi pistol

5 आरोपियों को तिलवारा पुलिस ने 6 देशी पिस्टल सहित किया गिरिफ्तार

5 आरोपियों को तिलवारा पुलिस ने 6 देशी पिस्टल सहित किया गिरिफ्तार

जबलपुर (संतोष जैन) - अवैध हथियार की खरीद फरोक्त में लिप्त 5 आरोपियों को तिलवारा पुलिस ने 6 देशी पिस्टल सहित किया गिरिफ्तार, तिलवारा थाना प्रभारी रीना पांडेय ने बताया कि अवैध हथियार में लिप्त आरोपियों के ऊपर कारवाही करने वरिष्ट अधिकारीयो के निर्देषन के चलते आज विस्वशनिये मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग बायपास के पास अवैध हथियार सहित खड़े हुए है,जो किसी घटना को अंजाम देने की फिराख में है,,वही सूचना पर तत्काल टीम गठित कर बातये गयी जगह पर टीम द्वारा दबिश दी गयी तो वहाँ मौजूद 5 लोगो को पकड़ा गया जिनसे सघन पूछताछ औऱ तलासी में उनके पास से 6 देशी पिस्टल मिली जिन्हें जब्त करते हुए 5 आरोपियों को गिरिफ्तार किया जिसमें 3 आरोपी शेक आसिफ,अंकित लोधी,बब्लू मरावी तिलवारा जोतपुर के होने पाए गए वही 2 आरोपी धीरज,अंकित अग्निहोत्री जबलपुर गढ़ा के होने पाए गए,वही आरोपियों से सघन पूछताछ में पता चला कि यह लोग दमोह जिले से अवैध हथियार की खेप लाकर जबलपुर में अपराध करने वाले लोगो को बेचा करते थे,,वही आरोपियों से पुछताछ जारी है कि उन्होंने दमोह से किस्से हथियार की खरीद फरोक्त की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post