राज्य-स्तरीय उद्योग पुरस्कारों के लिये 31 जनवरी तक प्रविष्टियाँ आमंत्रित | Rajya stariy udhyog puraskaro ke liye 31 january

राज्य-स्तरीय उद्योग पुरस्कारों के लिये 31 जनवरी तक प्रविष्टियाँ आमंत्रित


उज्जैन (रोशन पंकज) - राज्य शासन ने प्रदेश की सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम औद्योगिक इकाईयों से वर्ष 2018-19 के राज्य-स्तरीय पुरस्कार के लिये 31 जनवरी तक प्रविष्टियाँ आमंत्रित की हैं। इच्छुक औद्योगिक इकाईयाँ निर्धारित प्रपत्र में आवश्यक सह-पत्रों के साथ विभागीय पोर्टल www.mpmsme.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। प्रविष्टियाँ केवल ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएंगी। योजनांतर्गत निर्धारित प्रपत्र एवं अन्य आवश्यक जानकारी विभागीय पोर्टल पर उपलब्ध है।

Post a Comment

Previous Post Next Post