आयुष्मान भारत योजना में 160 मरीजों का उपचार किया | Aayushman bharat yojna main 160 marojo ka upchar kiya

आयुष्मान भारत योजना में 160 मरीजों का उपचार किया

आयुष्मान भारत योजना में 160 मरीजों का उपचार किया

धार - आयुष्मान भारत निरामय योजना के अंतर्गत भोज चिकित्सालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर का शुभारम्भ पूर्व विधायक बालमुकुंदसिंह गौतम ने किया। इस अवसर पर पूर्व सेवादल अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान, अभय चौहान, अशोक सोलंकी उपस्थित थे शिविर के बारे में विस्तार से जानकारी डॉ. जसपाल सिंह ठाकुर प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा एम.के. बोरासी सिविल सर्जिन द्वारा दी गई। डॉ. संजय जोशी ने आभार माना संचालन शैलेन्द्र तिवारी द्वारा किया गया। मुख्यअतिथि बालमुकुन्द सिंह गौतन ने आयुष्मान भारत निरामय योजना के लाभों के बारे में बताया। शिविर में ऐजेला हॉस्पिटल भोपाल, अरविन्दो हॉस्पिटल इन्दौर, राजश्री अपोलो हॉस्पिटल इन्दौर, ज्योती हॉस्पिटल इन्दौर आदि से विशेषज्ञ डाक्टर मौजूद थे। उनके द्वारा विकास खण्ड स्तर के १६० मरीज एवं शहरीय क्षेत्र के ६० मरीजों का परीक्षण कर उपचार किया गया।

आयुष्मान भारत योजना में 160 मरीजों का उपचार किया

Post a Comment

Previous Post Next Post