नगर के 13 मार्गो के डामरीकरण का कार्य एवं सीसी रोड का भुमिपुजन 30 को | Nagar ke 13 margo ke damrikaran ka kary evam cc road ka bhumi pujan

नगर के 13 मार्गो के डामरीकरण का कार्य एवं सीसी रोड का भुमिपुजन 30 को
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - स्थानिय नगरपालिका परिषद द्धारा नगर के 13 मार्गो मे डामरीकरण का कार्य रिन्युवनवर्क एवं वार्ड 15 एकता कालोनी मे मुख्यमंत्री अंधोसंरचना विकास योजना अंतर्गत भुमिपुजन कार्यक्रम गुरुवार को 12 बजे वार्ड 17 रामदेव मंदिर के पास किया जा रहा है।  नपा सीएमओ संतोष चौहान ने बताया कि भुमिपुजन कार्यक्रम मे क्षेत्रिय विधायक मुकेश पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, नपा अध्यक्ष सेना पटेल एवं नपा उपाध्यक्ष संतोष मकु परवाल के करकमलो द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर नपा पार्षदगण एवं कर्मचारी सहित गणमान्य नागरिक मोजुद रहेगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post