जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण की प्रक्रिया 30 जनवरी को | Janpad panchayat evam jila panchayat ke nirvachan shetro ke arakshan ki prakriya 30 January

जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण की प्रक्रिया 30 जनवरी को

उज्जैन (रोशन पंकज) - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शशांक मिश्र ने मप्र पंचायतराज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम-1993 की धारा 23 एवं धारा 30 के साथ पठित मप्र निर्वाचन नियम-1995 के नियम-4 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए उज्जैन जिले की सभी जनपद पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्र तथा अध्यक्ष पद के आरक्षण तथा जिला पंचायत उज्जैन के निर्वाचन क्षेत्र के आरक्षण की कार्यवाही हेतु प्रवर्गवार चक्रानुक्रम निर्धारण एवं लॉट निकालने की कार्यवाही 30 जनवरी को प्रात: 10 बजे से जिला पंचायत उज्जैन के सभाकक्ष में की जायेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post