नये वर्ष में 10 दिन में श्री महाकालेश्वर मन्दिर में समस्त स्त्रोतों से एक करोड़ 18 लाख रुपये से अधिक की राशि की प्राप्ति हुई | Naye varsh main 10 din main shri mahakaleshwar mandir main samast strot se ek crore 18 lakh rupye

नये वर्ष में 10 दिन में श्री महाकालेश्वर मन्दिर में समस्त स्त्रोतों से एक करोड़ 18 लाख रुपये से अधिक की राशि की प्राप्ति हुई

नये वर्ष में 10 दिन में श्री महाकालेश्वर मन्दिर में समस्त स्त्रोतों से एक करोड़ 18 लाख रुपये से अधिक की राशि की प्राप्ति हुई

उज्जैन (रोशन पंकज) - बारह ज्योर्लिंगों में से एक दक्षिणमुखी भगवान श्री महाकालेश्वर के मन्दिर में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिये आते हैं। श्रद्धालुओं की भगवान महाकाल के प्रति आस्था एवं लोगों के कार्य पूर्ण होने पर मन्दिर में दान राशि भी प्राप्त होती है। नये वर्ष 2020 में 1 जनवरी से 10 जनवरी तक समस्त स्त्रोतों से एक करोड़ 18 लाख 77 हजार 872 रुपये की राशि मन्दिर प्रबंध समिति को प्राप्त हुई है। इसमें मूलत: भेंटपेटियों, अन्नक्षेत्र, विशेष दर्शन, अभिषेक भेंट, प्रसाद प्रदाय, धर्मशाला, ध्वजारोहण, भांग श्रृंगार, फोटो-वीडियोग्राफी इत्यादि स्त्रोतों से उक्त राशि विगत 10 दिनों में प्राप्त हुई है।

नये वर्ष में 10 दिन में श्री महाकालेश्वर मन्दिर में समस्त स्त्रोतों से एक करोड़ 18 लाख रुपये से अधिक की राशि की प्राप्ति हुई

श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री एसएस रावत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एक जनवरी को 40 लाख 32 हजार 967, 2 जनवरी को 16 लाख 30 हजार 58, 3 जनवरी को आठ लाख 17 हजार 750, 4 जनवरी को आठ लाख 79 हजार 389, 5 जनवरी को 10 लाख 34 हजार 127, 6 जनवरी को आठ लाख 89 हजार 807, 7 जनवरी को छह लाख नौ हजार 598, 8 जनवरी को छह लाख छह हजार 906, 9 जनवरी को छह लाख 14 हजार 344 तथा 10 जनवरी को सात लाख 62 हजार 926 रुपये की आय समस्त स्त्रोतों से मन्दिर समिति को प्राप्त हुई है। उल्लेखनीय है कि 1 जनवरी से 10 जनवरी तक प्राप्त कुल राशि में धर्मशाला से 84 हजार 285, विशेष दर्शन से 16 लाख 11 हजार 750, भेंट अभिषेक से 16 लाख 74 हजार 395, प्रसाद प्रदाय से 55 लाख 93 हजार 180, अन्नक्षेत्र में नगद दान राशि से एक लाख 76 हजार 873 रुपये की आय शामिल है।

10 दिन में 4 किलो से अधिक चांदी के आभूषण प्राप्त हुए

श्री महाकालेश्वर मन्दिर में समय-समय पर श्रद्धालुओं के द्वारा नगद राशि के अलावा चांदी के आभूषण भी भेंटस्वरूप उपलब्ध कराये जाते हैं। नये साल में 1 जनवरी से 10 जनवरी तक श्रद्धालुओं के द्वारा कुल चार किलो 962 ग्राम चांदी के छत्र चढ़ाये गये हैं। एक जनवरी को 263 ग्राम चांदी का छत्र गुप्तदान में प्राप्त हुआ है। दिल्ली निवासी श्री संतोष चौबे ने एक जनवरी को ही तीन किलो 185 ग्राम चांदी का छत्र भगवान महाकाल के श्रीचरणों में अर्पित किया। इसी तरह इसी दिन 67 ग्राम का चांदी का छत्र राजस्थान के उदयपुर निवासी श्री सुरेशचन्द्र ने अर्पित किया। छह जनवरी को दिल्ली निवासी श्री हर्षवर्धन सोनी ने एक किलो 447 ग्राम चांदी का छत्र भेंट किया है। इस प्रकार 1 जनवरी से 10 जनवरी तक कुल चार किलो 962 ग्राम चांदी भगवान महाकाल के श्रीचरणों में श्रद्धालुओं के द्वारा भेंट की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post