1 फरवरी को ककराना में नर्मदा मैया को 551 मीटर लंबी चुनरी ओढाई जाएगी | 1 February ko kakrana main narmada maiya ko 551 meter lambi chunri

1 फरवरी को ककराना में नर्मदा मैया को 551 मीटर लंबी चुनरी ओढाई जाएगी
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - त्वदीय पाद पंकजम् नमामि देवी नर्मदे के जयकारों के साथ आगामी एक फरवरी को मॉं नर्मदा की महाआरती की स्वर लहरियों से जिले के सोंडवा विकासखंड के नर्मदा तट का ग्राम ककराना गुंजायमान हो उठेगा। जिला मुख्यालय से करीब 60 किमी दूर स्थित ग्राम ककराना में नर्मदा जयंति के अवसर पर आठवें वर्ष में आयोजित नर्मदा मैया की महाआरती, चुनरी यात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे। श्रद्धालु मां नर्मदा की विधिवत पूजा अर्चना कर उत्तर तट से दक्षिणी तट तक मोटर बोट व नावों के सहारे 551 मीटर लंबी चुनरी लेकर जाएंगे और दक्षिणी तट की पूजा अर्चना के बाद वापस लौटकर मां नर्मदा की आरती उतारी जाएगी। इस संबंध में मां श्री नर्मदाजी एंव श्री वैद्यनाथजी धाम सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि 31 जनवरी शुक्रवार शाम 7 बजे श्री राम भजन मंडल द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। 1 फरवरी शनिवार को सुबह 7 बजे पंचागकर्म, मंडल स्थापना, रुद्राभिषेक होगा। सुबह 9 बजे मां नर्मदाजी का पूजन एवं अभिषेक होगा और 10 बजे यज्ञ प्रारंभ होगा। पश्चात 551 मीटर लंबी भव्य चुनरी यात्रा दोपहर 12.30 बजे निकाली जाएगी। इसके बाद पूर्णाहूति, मां नर्मदा जी और वैद्यनाथ की आरती दोपहर 1 बजे होगी और दोपहर 2 बजे कन्या भोज व विशाल भंडारा आयोजित होगा। महंत रामदास महाराज, विधायक मुकेश पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, जिपं सदस्य बिहारीलाल डावर, सुमारिया भाई, रितेश डावर, दीपक दीक्षित, धमेंद्र राठौर सहित समिति के सभी सदस्यों ने नर्मदा जयंती पर अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं से शामिल होने का आव्हान किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post