राष्ट्रीय सघन मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान का तृतीय चरण दिनांक 03 फरवरी 2020 से | Rashtriya saghan mission indradhanush tikakaran abhiyan ka tritiya charan

राष्ट्रीय सघन मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान का तृतीय चरण दिनांक 03 फरवरी 2020 से


उज्जैन (रोशन पंकज) - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल ने जानकारी दी कि बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का पूर्ण टीकाकरण करना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में से एक है। इस हेतु राष्ट्रीय सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती माताओं का हेडकाउण्ट सर्वे उपरान्त चिन्हित कर उनका शत-प्रतिशत पूर्ण टीकाकरण किया जायेगा। उक्त अभियान का तृतीय चरण 3 फरवरी से प्रारंभ होगा, जिसमें सात कार्यदिवस टीकाकरण किया जायेगा।

राष्ट्रीय सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 टीकाकरण अभियान के सफल क्रियान्यन हेतु जिला स्तर से मॉनीटरिंग एवं सुपरविजन हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो अभियान का सतत सुपरविजन एवं मानीटरिंग कर रहे हैं। अभियान के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से गीत नाटक आदि कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post