यातायत व्यवस्था सुधारने हेतु सौंपा ज्ञापन | Yatayat vyavastha sudharne hetu sopa gyapan

यातायत व्यवस्था सुधारने हेतु सौंपा ज्ञापन

यातायत व्यवस्था सुधारने हेतु सौंपा ज्ञापन

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - नगरी निकाय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुरेश चौकसे ने पीथमपुर नगर पालिका क्षेत्र की यातायात व्यवस्था सुधारने हेतु नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि आईसर चौराहा, आजाद चौराहा ,हाउसिंग बोर्ड चौराहा, कुटी चौराहा ,सहित कई स्थानों पर मैजिक वाले वाहन खड़े कर देते हैं जिससे आवागमन में अवरुद्ध होता है। यातायात व्यवस्था सुधारी जाए।

इस अवसर पर पार्षद कमल चौधरी नितिन पटेल रोहित रघुवंशी श्याम जायसवाल सहित उपस्थित थे ।

श्री चौकसे ने बतलाया की मैजिक वाले मुख्य चौराहे पर ही वाहन खड़े कर देते हैं जिससे एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है। सवारी बिठाने के चक्कर में अचानक ब्रेक लगाने से एक्सीडेंट भी होते रहते हैं।  मैजिक वालों को हिदायत दी जाए की चौराहे से 10 मीटर इधर या उधर वाहन रोकें मेन चौराहे पर वाहन खड़े ना करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post