विधायक पटेल ने बच्चों को टीकाकरण खुराक पीलाकर किया अभियान का शुभारंभ | Vidhayak patel ne bachcho ko tikakaran khurak pilakar kiya abhiyan

विधायक पटेल ने बच्चों को टीकाकरण खुराक पीलाकर किया अभियान का शुभारंभ

विधायक पटेल ने बच्चों को टीकाकरण खुराक पीलाकर किया अभियान का शुभारंभ

आलीराजपुर (रफीक कुरैशी) - सघन मिषन इन्द्रधनुष का शुभारंभ विधायक मुकेश पटेल द्वारा जिला चिकित्सालय के टीकाकरण केन्द्र में शिशु को पोलियों की दो बूंद पिलाकर किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री पटेल ने अभिभावकों से अपने बच्चें को 11 जानलेवा बीमारियों से बचाने हेतु सम्पूर्ण टीकाकरण अनिवार्य करवाने की अपील की गई। सीएमएचओ डाॅ. प्रकाष ढोके ने बताया कि सघन मिषन इन्द्रधनुष के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा प्रदेष के 43 जिले को चिन्हांकित किया गया है। सघन मिषन इन्द्रधनुष के अंतर्गत 0 से 2 वर्ष के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिषत टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। उक्त 43 जिलों में अलीराजपुर जिला भी सम्मिलित है। अभियान चार चरणों में (माह दिसम्बर 2019 से मार्च 2020 तक) आयोजित किया जायेंगा। प्रत्येक चरण 7 कार्य दिवसों में (जिसमें नियमित टिकाकरण दिवस एवं अवकाष को छोडकर) संचालित होगा। डाॅ. नरेन्द्र भयडिया, जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि सघन मिषन इन्द्रधनुष 2019 में हेडकाउंट सर्वे के उपरांत अटीकाकृत 0 से 2 वर्ष के कुल 4699 बच्चों एवं 1087 गर्भवती महिलाओं को चिन्हिांकित किया गया है, जिन्हे 892 टीकाकरण सत्रों का आयोजन कर टीकाकृत किया जावेंगा। डाॅ. आर. मंडल, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि जिला चिकित्सालय में स्थित टीकाकरण केन्द्र में प्रतिदिन टीकाकरण किया जा रहा है। इस अवसर पर डाॅ. केसी गुप्ता, वरिष्ठ चिकित्सक, डाॅ. सचिन पाटीदार, अर्बन नोडल, निर्मला चोहान, जितेन्द्र राठौर उपस्थित थे। 

विधायक पटेल ने बच्चों को टीकाकरण खुराक पीलाकर किया अभियान का शुभारंभ

जनजागरूकता रैली का आयोजन हुआ

संघन मिषन इन्द्रधनुष के तहत श्रीनाॅथ काॅलेज आॅफ नर्सिगं के सहयोग से ट्राॅमा सेन्टर से जनजागरूकता रैली निकाली गई। सिविल सर्जन डाॅ. आर.मण्डल द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। रैली शहर के प्रमुख मार्गो से होेते हुए फतेह क्लब पर समाप्त हुई। इस दोरान जिला चिकित्सालय का स्टाॅफ सम्मिलित था।

Post a Comment

Previous Post Next Post