विधायक की पहल रंग लाई टूटे पुल का काम चालु | Vidhayak ki pahal rang lai tute pul ka kaam chalu

विधायक की पहल रंग लाई टूटे पुल का काम चालु

विधायक की पहल रंग लाई टूटे पुल का काम चालु

परवलिया (शादाब खान) - पिछले दिनों मूसलाधार बारिश से परवलिया मानपुर पर बना पुल टूट गया था जिसकी वजह से ग्रामीणों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था प्रशासन के कई अधिकारियों को कई बार कहा गया लेकिन कोई सुनवाई नही हुई क्षेत्रीय विधायक वीरसिंह भूरिया द्वारा अपने लेटर पेड़ पर विभाग को अवगत करवाया साथ ही विभाग के अधिकारियों को इस गम्भीर समस्या की मौखिक जानकारी भी दी गई और अभी कार्य शुरू हुआ अभी पूल के एक तरफ का काम शुरू है कुछ दिनों में यह पूर्ण होकर दूसरी का भी जल्द शुरू होगा जिससे आसपास के ग्रामीणों को सुविधा मिल पाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post