व्हीसीसी क्रिकेट टुर्नामेंट में महावीर चौक ने की जीत हासिल | VCC cricket tournament main mahaveer chouk ne ki jeet hasil

व्हीसीसी क्रिकेट टुर्नामेंट में महावीर चौक ने की जीत हासिल

व्हीसीसी क्रिकेट टुर्नामेंट में महावीर चौक ने की जीत हासिल

बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - व्हीसीसी क्रिकेट क्लब कनकी के तत्वाधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। वहीं शुभारंभ अवसर पर व्हीसीसी क्रिकेट क्लब कनकी के कार्यक्रम आयोजक एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सचिव दुर्गा पगरवार, ग्राम पंचायत सचिव परसराम पटले, सहा.सचिव गणेश गौतम, पंच संजय डहारे, पप्पू मडावी, एवं व्हीसीसी क्रिकेट क्लब के कप्तान राहुल भोयर उपस्थित रहे

कार्यक्रम आयोजक एवं  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सचिव दुर्गा पगरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्व. कृष्णकुमार टेकाम, स्व. रमेश बांधे, स्व. विनोद भोयर की स्मृति में 03 दिसम्बर को व्हीसीसी क्रिकेट क्लब टुर्नामेंट का आयोजन करते आ रहा है। आगे बताया कि यह टुर्नामेंट हमारे नौजवान साथियों की स्मृति में आयोजन करते आ रहे है वहीं इस टुर्नामेंट के आयोजन से ग्राम के सभी युवा साथियों को खेल के प्रति रूझान बढ़ाने का कार्य करते आ रहे है। जिससे आगामी समय में हमारे ग्राम के युवा खेल क्षेत्र में ग्राम का नाम रोशन करें।

शुभारंभ के पहले दिन महावीर चौक और भरवेली के बीच खेला गया। जिसमें पहले महावीर चौक ने टॉस जीतकर बैंटिग कर 55 रन बनाई 10 विकेट के नुकसान पर। वहीं अपने लक्ष्य का पीछा करने उतरी भरवेली टीम ने सभी विकेट खोकर 40 रन बनाई। वहीं 15 रन से महावीर चौक ने जीत हासिल की।

मैच में एंपायर की भूमिका विशाल बघेले, नितेश कुथे, एवं स्कोरर लक्की बांधे, कामेंटर सोनू भोयर द्वारा निभाई गई। प्रतियोगिता के दुसरे दिन का पहला मैच सुबह 8:00 बजे भरवेली टॉपर व गर्रा वही दूसरा मैच दोपहर 1:00 बजे जागपुर और पाथरवाड़ा के मध्य खेला जाएगा। आयोजन को सफल बनाने हेतु कार्यक्रम आयोजक एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सचिव दुर्गा पगरवार, ग्राम पंचायत सचिव परसराम पटले, सहा.सचिव गणेश गौतम, पंच संजय डहारे, पप्पू मडावी, अध्यक्ष  डिलेन्द्र बघेल, उपाध्यक्ष अनिल डहरवाल, सचिव रितेश शर्मा, कप्तान राहुल भोयर,  कोषाध्यक्ष अनिल भोयर, उपकप्तान विशाल बघेले, नमेश ठकरेले, लक्की बांधे, अमित कातुरे, नितेश कुथे, सोनू भोयर, तरूण भोयर, सोनू लिल्हारे, घनश्याम मुंजारे, सुभम झलपे, आकाश नगपुरे, महेन्द्र घटरे, चन्द्रकांत कातुरे, विकास लिल्हारे, मनोज नगपुरे, अजय डहारे, सहित अन्य ने उपस्थिति होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील कि है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News